- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मोहन्द्रा चौकी में त्यौहारों को...
Panna News: मोहन्द्रा चौकी में त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक

- आगामी होली, रंगपंचमी, महावीर जयंती और ईद के त्यौहार को लेकर
- मोहन्द्रा चौकी में शांति समिति की बैठक
Panna News: आगामी होली, रंगपंचमी, महावीर जयंती और ईद के त्यौहार को लेकर रविवार दोपहर चौकी परिसर में तहसीलदार सुमित तिवारी, थाना प्रभारी जगतपाल सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में त्यौहारों को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने, होलिका दहन स्थल, रंगपंचमी, महावीर जयंती और ईद को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई एवं विचार सांझा किए गए। बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए डीजे संचालकों को शासन की गाइडलाइंस के बारे में अवगत कराके कोलाहल अधिनियम के तहत निर्धारित मापदंडों के अनुसार डीजे संचालन की जानकारी दी गई्र्र्र।
नशा के लिए चिन्हित स्थानों में पुलिस को अतिरिक्त पेट्रोलिंग करने का निर्देश तहसीलदार द्वारा दिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से सरपंच और मंडल अध्यक्ष अरुण चौरसिया, अरविंद तिवारी, रामावतार गर्ग, द्वारका पौराणिक, विल चौरसिया, इसरार खान, अन्ना चौरसिया, ललित चौरसिया, राघवेंद्र चौरसिया सहित ग्राम रक्षा समिति के सदस्य चौकी और थाना पुलिस का स्टाफ उपस्थित रहा।
Created On :   10 March 2025 12:23 PM IST