Panna News: जादू-टोना के शक में वृद्ध की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जादू-टोना के शक में वृद्ध की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • जादू-टोना के शक में वृद्ध की हत्या करने वाले
  • आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Panna News: देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र में जादू-टोना के शक में धारदार हथियार से हमला कर वृद्ध मिहीलाल वर्मा की हत्या करने के आरोपी सुखीलाल चौधरी 25 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है। पुलिस के अनुसार 30 अप्रैल 2025 को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह करीब ०9:30 बजे उसके बड़े भाई मिहीलाल वर्मा जब घर लौट रहे थे तभी गाँव के सुखीलाल चौधरी ने पीछे से चाकू से हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस थोटा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर आज जमुनहाई मोड़ के पास से आरोपी सुखीलाल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी माँ कई दिनों से बीमार थी और उसे शक था कि मृतक मिहीलाल वर्मा ने जादू-टोना किया है।

जिसके कारण उसकी माँ बीमार है। इसी वजह से उसने मौका पाकर मिहीलाल पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 103(१०३) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक हरवचन सिंह कुड़ापे, उपनिरीक्षक वहीद अहमद खान, सहायक उपनिरीक्षक देवेन्द्र नायक, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र सिंह, आदित्य कुशवाहा, आनंद बागरी, बाबूलाल, बृजेश छारी, शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक दिलीप शर्मा, अमर सिंह, संजय सिंह, भरत पाण्डेय, आशीष बुनकर, महिला आरक्षक प्रियंका सिंह, दिव्या सिंह, अंशिका की सराहनीय भूमिका रही।


Created On :   4 May 2025 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story