Panna News: आंगनबाडी केन्द्र के पास जुआ खेल रहे जुआडियों को पुलिस ने पकड़ा

आंगनबाडी केन्द्र के पास जुआ खेल रहे जुआडियों को पुलिस ने पकड़ा
  • अमानगंज थाना पुलिस द्वारा
  • आंगनबाडी केन्द्र के पास जुआ खेल रहे जुआडियों को पुलिस ने पकड़ा

Panna News: अमानगंज थाना पुलिस द्वारा आंगनबाडी केन्द्र के सामने ताशे के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे जुआडियों को पकडकर कार्यवाही की गई। दिनांक ०३ नवम्बर को थाने की पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बताये गए स्थान पर पहुंचते हुए जुआ खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी की गई तो जुआ खेलते कुल सात जुआरी मकुन्दी पिता अनन्दी चौधऱी उम्र 50 वर्ष, पिरकू कोरी पिता मनमोहन कोरी उम्र 34 वर्ष, रामस्वरूप पिता मिहीलाल राजपूत उम्र 45 वर्ष, नत्थू कोरी पिता पुन्ना कोरी उम्र 55 वर्ष, शिवचरण पिता अनारी चौधरी उम्र 48 वर्ष, कढ़ोरी सिंह चौहान पिता शम्भू सिंह चौहान उम्र 45 वर्ष एवं रमेश राजपूत पिता रामदास राजपूत उम्र 55 वर्ष सभी निवासी ग्राम हिनौती थाना अमानगंज जिला पन्ना के कब्जे एवं फड से कुल ५६६० रूपए नगदी तथा ताशे के ५२ पत्ते जप्त किए गए। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपियों के तहत जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़े -चित्रांश मानस मंडल कायस्थ समाज ने किया कलम-दवात का पूजन, आयोजित की गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

Created On :   5 Nov 2024 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story