Panna News: मुक्तिधाम में अतिक्रमण को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

मुक्तिधाम में अतिक्रमण को लेकर किया धरना-प्रदर्शन
  • जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत ग्राम पंचायत सलेहा
  • मुक्तिधाम में अतिक्रमण को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

Panna News: जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत ग्राम पंचायत सलेहा में रैकवार समाज की कुसुम बाई पति बसंता रैकवार उम्र ५० वर्ष की गत रात्रि को बीमारी के चलते निधन हो गया। जिसका अंतिम संस्कार स्थानीय रैकवार समाज के निर्धारित मुक्तिधाम में किया जाना था। जब वहां पर देखा गया तो उक्त भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैधानिक रूप से अपना कब्जा कर लिया गया था। जिस पर रैकवार समाज ने एकत्रित होकर सुबह ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचा ओर धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया। साथ ही लोगों द्वारा मांग की गई कि जब तक हमारे मुक्तिधाम को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया तो हम सभी पंचायत कार्यालय के सामने ही अंतिम संस्कार करेंगे। इस दौरान समाज के लोग एवं स्थानीय मोहल्लेवासी पंचायत के सामने एकत्रित होने लगे जिसकी जानकारी पंचायत सचिव एवं पटवारी को लगी।

पटवारी द्वारा तत्काल राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद सचिव व पटवारी द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझाईश देने का कार्य किया गया साथ ही पटवारी द्वारा मुक्तिधाम के समीप भूमि की साफ.-सफाई करवाकर समतलीकरण का कार्य कराया गया। इस प्रकार करीब दोपहर 12 तक यह प्रदर्शन चला। इसके बाद सभी प्रदर्शनकारियों को अश्वस्त किया गया कि आप अभी मृतक का अंतिम संस्कार विधि-विधान से करिए इसके बाद उक्त भूमि का शीघ्र सीमांकन कराकर अतिक्रमणकारियों से भूमि मुक्त कराई जाएगी। जिस पर सभी सहमत होकर प्रदर्शनकारियों द्वारा धरना-प्रदर्शन समाप्त किया।

इनका कहना है

रैकवार समाज की समस्या को गंभीरता से लिया गया है। शीघ्र ही सीमांकन का कार्य करवा कर मुक्तिधाम को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा व मुक्तिधाम का निर्माण कराया जायेगा।

कैशलेन्द्र चौरसिया, सचिव ग्राम पंचायत सलेहा

Created On :   23 May 2025 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story