- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रैयासांटा के अंधे मोड में नहीं हैं...
Panna News: रैयासांटा के अंधे मोड में नहीं हैं कोई संकेतक

- सड़क हादसों में आये दिन लोगों की मौत
- रैयासांटा के अंधे मोड में नहीं हैं कोई संकेतक
Panna News: सड़क हादसों में आये दिन लोगों की मौत होने और बुरी तरह चोटिल होने की जानकारी सामने आती है। जिला स्तरीय बैठकों में भी सडक सुरक्षा समिति में इस बात के निर्देश दिए जाते हैं कि जिले के ऐसे ब्लाक स्पॉट व स्थान जहां र्दुघटना अधिक होतीं हैं वहां विशेष सावधानी व संकेतक बोर्डों को लगाकर लोगों को सावधान किया जाये जिससे इन घटनाओं को कम किया जा सके। बावजूद इसके पवई विधायक के गृह ग्राम रैयासांटा में विधायक के निवास स्थान से कुछ मीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत भवन के सामने अंधा मोड है।
हरदुआ-मोहन्द्रा रोड में स्थित इस अंधे मोड में कोई संकेतक न होने के कारण कोई भी तेज रफ्तार वाहन यहां सडक हादसे का सबब बन सकता है। पूर्व में यहां कई बार छुटपुट घटनायें भी हो चुकीं हैं। यहां एक स्कूल भी है जहां पूरे दिन बच्चों की चहल-पहल बनी रहती है। बावजूद सडक निर्माण के सडक यहां कोई संकेतक या गति अवधरोधक क्यों नहीं बनाया गया। कुछ दिनों नवरात्रि और फिर प्रसिद्ध कुआंताल मेला लगने की वजह से यह मार्ग दिन-रात चलेगा और भारी वाहनों की आवाजाही होगी। जिम्मेदारों को चाहिए कि यहां अंधा मोड होने का संकेतक बोर्ड व अन्य सावधानी से संबधित बोर्ड लगाये जाने चाहिए जिससे वाहन हादसों से बचा जा सके।
Created On :   11 March 2025 12:20 PM IST