- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शाहनगर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से...
Panna News: शाहनगर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जप्त की ६३ लीटर अवैध शराब

- पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा
- शाहनगर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जप्त की ६३ लीटर अवैध शराब
Panna News: अवैध शराब निर्माण, भण्डारण व विक्रय पर सख्त प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा द्वारापुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिसके पालन में थाना प्रभारी शाहनगर द्वारा कार्यवाही हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके फलस्वरुप ०६ मई २०२५ की दरम्यानी रात्रि को सहायक उपनिरीक्षक रंजीत कुजूर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम डुगरगबा हार में अन्नू सेठ के खेत में रखा भूसा में एक व्यक्ति भारी मात्रा मे अवैध शराब रखे हुये है। थाना प्रभारी के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबिर सूचना से अवगत काराया गया। थाना प्रभारी शाहनगर के द्वारा मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु पुलिस टीम गठित की गई। उक्त पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक रंजीत कुजूर, लखनलाल प्यासी, प्रधान आरक्षक मनोज त्रिपाठी, धर्मेन्द्र हरदेनिया, आरक्षक रावेन्द्र कुमार को कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर टीम पहुंची।
टीम द्वारा देखा गया कि ग्राम डुगरगबा में अन्नू सेठ के खेत में एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसको घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लेकर उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम रितिक उर्फ मंजीत द्विवेदी पिता महेन्द्र द्विवेदी निवासी कचौरी का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा अन्नू के खेत में रखे भूसे की तलाशी ली गई जहां खाखी रंग के 07 कार्टून पेटी रखे थे जिनको खोल के देखने पर उसमें अवैध देशी शराब रखा होना पाया गया। अवैध शऱाब के सम्बंध में दस्तावेज की पूछताछ किये जाने पर आरोपियों द्वारा कोई भी दस्तोवेज पेश नहीं किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना शाहनगर में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम धारा ३४(२) के तहत मामला कायम किया गया। आरोपी के कब्जे से 07 पेटी में रखी 63 लीटर अवैध देशी शराब कीमती करीब 31500 हजार रुपये को जप्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
Created On :   7 May 2025 12:46 PM IST