- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शाहनगर होगी प्लास्टिक मुक्त, एसङीएम...
Panna News: शाहनगर होगी प्लास्टिक मुक्त, एसङीएम ने ली बैठक

By - Bhaskar Hindi |8 March 2025 12:55 PM IST
- शाहनगर होगी प्लास्टिक मुक्त
- एसङीएम ने ली बैठक
Panna News: शाहनगर पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिये नगर के बीआरसी भवन सभागार कक्ष में ०6 मार्च गुरूवार को दोपहर ०2 बजे एसङीएम ने नगर के समस्त व्यापारीगण, जनप्रतिनिधीगण एवं आमजन की बैठक ली गई। बैठक में प्रमुख रूप शाहनगर एसङीएम श्रीमति श्रुति अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित मालवीय, जनपद पंचायत अध्यक्ष आशीष खरे, मण्डल अध्यक्ष सुलभ उरमलिया, भाजपा नेता वीरेन्द्र सिंह चौहान, सरपंच मनोज जैन, खण्ङ पंचायत अधिकारी अजय द्विवेदी शामिल रहे। बैठक के दौरान एसङीएम श्रीमति अग्रवाल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। हमें सभी को मिलकर कस्बे को प्लास्टिक मुक्त बनाना है।
Created On :   8 March 2025 12:55 PM IST
Next Story