Panna News: देवेन्द्रनगर में आयोजित होगी श्रीमद् शिव महापुराण

देवेन्द्रनगर में आयोजित होगी श्रीमद् शिव महापुराण
  • देवेन्द्रनगर में आयोजित होगी श्रीमद् शिव महापुराण

Panna News: देवेंद्रनगर बस स्टैंड के पास स्थित नवनिर्मित भव्य शिवालय में ०1 मार्च 2025 से श्रीमद शिव महापुराण एवं प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। मोहल्ले के धर्मप्रेमियों के सहयोग से इस मंदिर का जीर्णोद्धार कर इसे एक भव्य रूप दिया गया है। अब यह मंदिर एक आकर्षक और दिव्य स्थल के रूप में क्षेत्रवासियों के बीच प्रतिष्ठित हो चुका है। मंदिर के सामने बड़े ग्लो साइन बोर्ड पर शिवालय लिखा गया है जो मंदिर को और भी भव्य बनाता है। यह मंदिर देवेंद्रनगर में भगवान शिव के अन्य मंदिरों से अलग और विशेष है। यह स्थल यहां के निवासियों के लिए यह एक श्रद्धा का बड़ा केंद्र बन गया है। इस आयोजन में बुंदेलखंड के राष्ट्रीय कथावाचक पं. ब्रजेश जी महाराज गौसेवक सागर के मुखारबिंद से श्रीमद शिवमहापुराण कथा का वाचन किया जाएगा।

पं. ब्रजेश जी महाराज की कथा के लिए क्षेत्रवासियों में विशेष उत्साह है और उनकी कथा सुनने का अवसर पाने के लिए यहां बड़ी संख्या में भक्त जमा होंगे। इससे पहले भी पं. ब्रजेश जी ने देवेंद्रनगर में श्रीराम कथा और श्रीमद भागवत कथा का श्रवण भक्तों को कराया गया था। यह आयोजन ०1 मार्च से शुरू होकर प्रतिदिन दोपहर ०2 बजे से हरि इच्छा तक चलेगा। इसके साथ ही ०8 मार्च 2025 को विशाल भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें क्षेत्रवासियों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजकों ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से अपील की है कि वह इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान में अपने परिवार के साथ सम्मिलित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें और भगवान शिव की महिमा से अभिभूत हों।

Created On :   1 March 2025 11:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story