- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मोहन्द्रा-कुंडलपुर मार्ग में लगे...
Panna News: मोहन्द्रा-कुंडलपुर मार्ग में लगे सोलर रोड स्टड खराब

- मोहन्द्रा-कुंडलपुर सडक मार्ग
- मोहन्द्रा-कुंडलपुर मार्ग में लगे सोलर रोड स्टड खराब
Panna News: मोहन्द्रा-कुंडलपुर सडक मार्ग जोकि एमपीआरडीसी द्वारा वर्ष २०२०-२१ में बनवाया गया था वह बुरी तरह धंस चुका है। वहीं इस मार्ग में लगे सोलर रोड स्टड भी नहीं बचे हैं। जबकि सडक निर्माण का गारंटी पीरियड का केवल एक वर्ष शेष रह गया है। करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित इस सडक़ में सोलर रोड स्टड के लगाने में भी लाखों रूपए खर्च किए गए थे। ठेकेदार द्वारा लगाए गए सस्ते और घटिया क्वालिटी के रोड स्टड भारी वाहन के चपेट में आने से चकनाचूर हो गए हैं। सोलर रोड स्टड जोकि रात के समय चमकते हैं और सडक को डिवाईड करने का कार्य करने आते हैं जिससे बडे वाहनों की अपनी साइड में चलने की सहुलूयित होती है।
यह सोलर रोड स्टड क्षतिग्रस्त होने के बावजूद विभागीय अधिकारियों ने ठेकेदार को रोड स्टड बदलवाने के लिए निर्देशित नहीं किया गया है। वहीं सडक़ निर्माण के संबंध ठेकेदार द्वारा कोई सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया गया जिससे लोगों को सडक निर्माण का वर्ष, उसकी लागत और ठेकेदार के संबध में जानकारी प्राप्त हो सके।
इनका कहना है
मैें अभी-अभी पदस्थ हुआ हूं। डिवीजन स्तर पर पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। वहीं से मरम्मत कार्य के लिए पत्र भी जारी होगा।
राजमणि बागरी, एसडीओ लोक निर्माण विभाग उपसंभाग पवई
Created On :   11 March 2025 12:27 PM IST