Panna News: लीनेस टाइगर सफारी क्लब द्वारा समर कैंप का हुआ समापन

लीनेस टाइगर सफारी क्लब द्वारा समर कैंप का हुआ समापन
  • लीनेस टाइगर सफारी क्लब पन्ना द्वारा
  • समर कैंप का हुआ समापन

Panna News: लीनेस टाइगर सफारी क्लब पन्ना द्वारा खरया पैलेस बस स्टैंड में साप्ताहिक समर कैंप कार्यक्रम का समापन हुआ। साप्ताहिक समर कैंप में बहुत सारे बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। समर कैंप में आउटडोर गेम व इंडोर गेम जैसे बैडमिंटन, टेबल टेनिस, क्रिकेट आउटडोर गेम थे। इंडोर गेम स्नूकर, कैरम, चेस जैसे खेलों का लाभ उठाया। समर कैंप के आखिरी दिन लीनेस टाइगर सफारी क्लब की मात्र शक्तियों ने भी बच्चों के साथ गेम खेलें जैसे क्रिकेट, बैडमिंटन, स्नूकर, टेबल टेनिस आदि वहीं तेज गर्मी को देखते हुए क्लब की सभी मातृ शक्तियों ने बच्चों को ठंडा पानी, जूस, खाने-पीने की सामग्री भी दी और क्लब की मात्र शक्तियों द्वारा बस स्टैंड पर डस्टबिन भी रखा गया है ताकि लोग इधर-उधर कचरा डस्टबिन में ही डालें व पन्ना को स्वच्छ और सुंदर बनाएं। कार्यक्रम में क्लब की सभी मातृ शक्तियां उपस्थित रहे। जिसमें अध्यक्ष जय श्री वर्मा, सचिव उर्मिला खरया, कोषाध्यक्ष रचना सिंह, पूनम यादव, सुमन गुप्ता, संध्या धूरिया, मीना यादव, ऊषा शर्मा, अमिता गुप्ता, कल्पना यादव, नीतू शर्मा, अंजना खरे, रश्मि त्रिपाठी, कीर्ति ओझा, दिव्या जैन, रीना शर्मा, अरूणलता शर्मा, अनुजा यादव, आशा सोनी, रितु यादव व उमा पाठक आदि उपस्थित रहीं।

Created On :   18 May 2025 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story