Panna News: पीएम श्री कन्या उ.मा. में समर कैम्प का हुआ समापन

पीएम श्री कन्या उ.मा. में समर कैम्प का हुआ समापन
  • पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
  • पीएम श्री कन्या उ.मा. में समर कैम्प का हुआ समापन

Panna News: पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजयगढ में आयोजित समर कैम्प का समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। समर कैंप का आयोजन विद्यालय में ०1 से 20 मई २०२५ तक आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के आधार पर प्राचार्य श्याम बिहारी गर्ग के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित शासकीय विद्यालयों में अकादमिक गतिविधियों के साथ विद्यार्थियों में रचनात्मक सृजनशीलता कला कौशल के विकास के लिए समर कैम्प आयोजित किया गया था इसका उद्देश्य कैम्प के विभिन्न कौशलों जैसे आपसी सहयोग, टीम वर्क, समस्या समाधान आपसी सामजस्य, तार्किकता और नेतृत्व जैसे जीवन कौशल विकसित करने के लिए अवसर प्रदान करना था। इसमें विभिन्न गतिविधियां जैसे नृत्य, गायन, वादन, खेल में खो-खो, कबड्डी, दौड, पेटिंग, मेहंदी योग व विभिन्न प्रकार की गतिविधियां छात्रों को सिखाई गईं।

समर कैंप के नोडल शिक्षक सुरेंद्र कुमार यादव, समर कैंप के विभिन्न गतिविधियों के लिए नीलेश कुमार गुप्ता, देवेंद्र सिंह सहयोगी शिक्षक के रूप में रहे। विभिन्न गतिविधियों के लिए स्पेशल शिक्षकों को भी विद्यालय में बुलाया गया और छात्रों को विभिन्न प्रकार के गुर सिखाए गए। आज के समापन समारोह में मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद शीलू श्रीवास्तव, श्री मिश्रा की उपस्थिति में समापन कराया गया। जिसमें सहयोगी छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार का वितरण भी किया गया। श्याम बिहारी गर्ग प्राचार्य के निर्देशन में आज के प्रभारी इंद्रेश अवस्थी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विनोद कुमार गुप्ता, सिया शरण शर्मा, श्रीमती मधुरिमा श्रीवास्तव, किशोरी लाल सोनकर, रमेश कुमार प्रजापति एवं अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। मंडल अध्यक्ष द्वारा कहा गया सभी शिक्षकों द्वारा कराया गया छात्रों का कार्यक्रम सराहनीय रहा। इस प्रकार के कार्यक्रम शासन द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्राचार्य इंद्रेश अवस्थी द्वारा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेंद्र कुमार यादव नोडल शिक्षक द्वारा किया गया।

सीएम राइज विद्यालय में भी सम्पन्न हुआ समर कैम्प

सीएम राइज विद्यालय अजयगढ में भी समर कैम्प का आयोजन बडे ही उत्साह के साथ किया गया। विद्यालय प्राचार्य वीरेंद्र कुमार मिश्रा व स्कूल लीडर्स शिव नारायण सिंह, विष्णु प्रसाद लखेर की भोपाल प्रशिक्षण में होने के कारण प्रभारी प्राचार्य श्रीमती मधुरिमा राय की उपस्थिति में समर कैम्प का समापन हुआ। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय परिवार को कार्यक्रम के सफल समापन के लिए बधाईया दी। उन्होंने अपने अभिभाषण के दौरान विभिन्न थीम प्रभारियों जिसमे निवेदिता शुक्ला, प्रिया, श्रीमती प्राची गुप्ता, मोहन भारती, राजू यादव, गजेंद्र यादव, शुभम तिवारी को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया। स्कूल लीडर्स की अनुस्थिति में विद्यालय प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम को सुचारु रूप से सम्पन्न करने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की पूरी टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद बच्चों ने कैंप के दौरान सीखी गइं। पेंटिंग प्रदर्शनी, साइंस मॉडल, योगासन और नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती अनीता मिश्रा एवं नोडल प्रभारी प्रवीण पाण्डेय का कुशल मार्गदर्शन पूरे कैंप के दौरान रहा। अंत में प्रभारी संस्था प्रमुख ने सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। समापन समारोह के अवसर पर अभिभावकों की उपस्थिति और बच्चों का उत्साह कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक रहा।

Created On :   23 May 2025 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story