- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रिहायशी इलाके में भालू का आतंक शौंच...
Panna News: रिहायशी इलाके में भालू का आतंक शौंच के लिए निकले युवक पर जानलेवा हमला

- रिहायशी इलाके में भालू का आतंक
- शौंच के लिए निकले युवक पर जानलेवा हमला
Panna News: नगर के रिहायशी क्षेत्र चीमट में आज मंगलवार दिनांक 20 मई को सुबह करीब ०9 बजे एक खूंखार भालू ने घर के बाहर शौच के लिए निकले एक 33 वर्षीय युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक ने किसी तरह संघर्ष कर अपनी जान बचाई लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद भी भालू काफी देर तक घर के बाहर खड़ा रहा। जिससे पूरे परिवार में दहशत का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार चीमट निवासी राजेन्द्र आदिवासी उम्र 33 वर्ष सुबह शौच के लिए अपने घर के बाहर निकला था। जैसे ही वह कुछ कदम आगे बढ़ा अचानक झाडियों से एक विशालकाय भालू उस पर झपट पड़ा। भालू ने राजेन्द्र पर अपने पंजों और दांतों से हमला करना शुरू कर दिया। युवक ने हिम्मत नहीं हारी और भालू से भिड़ गया। काफी देर तक चले इस संघर्ष में युवक को कई जगह चोटें आईं लेकिन वह किसी तरह भालू के चंगुल से छूटने में कामयाब रहा और लहूलुहान हालत में दौडक़र अपने घर में घुस गया।
बताया जा रहा है कि हमले के बाद भी भालू लगभग आधे घंटे तक युवक के घर के बाहर मंडराता रहा जिससे अंदर फंसे परिवार की सांसें अटकी रहीं। जब भालू वहां से भाग गया तो हिम्मत करके परिजन उसे आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार जारी हैं। घटना में युवक के सिर, कंधे व कमर में गंभीर चोटें आई है। घायल के परिजनों ने आरोप लगाए है कि क्षेत्र में अक्सर भालू और अन्य जंगली जानवर देखे जाते हैं लेकिन वन विभाग द्वारा उनकी रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि ऐसे हमलों को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं और रिहायशी इलाकों के पास जंगली जानवरों की आवाजाही पर नजर रखी जाए।
Created On :   21 May 2025 5:01 PM IST