Panna News: दस लक्षण महापर्व, चौथा दिन उत्तम शौच धर्म का श्रद्धालुओं को संदेश

दस लक्षण महापर्व, चौथा दिन उत्तम शौच धर्म का श्रद्धालुओं को संदेश
  • सकल दिगंबर जैन बड़े मंदिर में चल रहे 10 लक्षण महापर्व
  • चौथा दिन उत्तम शौच धर्म का श्रद्धालुओं को संदेश

Panna News: सकल दिगंबर जैन बड़े मंदिर में चल रहे 10 लक्षण महापर्व का आज चौथा दिन उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रात:कालीन बेला में भगवान पुष्पदंत जिनेंद्र की प्रतिमा पर झलक एवं पूजन-आरती का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महापर्व के इस चौथे दिन का मुख्य लक्षण उत्तम शौच धर्म है जिसका अर्थ केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक पवित्रता भी है। इस अवसर पर प्रवचन में बताया गया कि शारीरिक पवित्रता के लिए शरीर को स्वच्छ रखना साफ कपड़े पहनना और सात्विक आहार ग्रहण करना आवश्यक है वहीं मानसिक शुद्धि के लिए लालच, क्रोध, घमंड और ईष्र्या जैसी बुराइयों को त्यागना चाहिए।

धर्म का एक प्रमुख आधार अपरिग्रह है जिसके अनुसार मनुष्य को अपनी आवश्यकता से अधिक वस्तुओं का संचय नहीं करना चाहिए। इसके पालन से व्यक्ति के जीवन में संतोष और शांति आती है एवं आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है। भक्तों ने दिनभर व्रत, पूजा और धर्म में लीन रहकर आत्म-शुद्धि का अभ्यास किया। संध्या समय मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें स्वर लहरियों के बीच आस्था और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। इसके साथ ही प्रतिदिन की भाँति ज्ञानवर्धक प्रश्न मंच का भी आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने धर्म संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान पाया।

Created On :   1 Sept 2025 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story