- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नाले में बहे वृद्ध बैजनाथ का मिला...
Panna News: नाले में बहे वृद्ध बैजनाथ का मिला शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

- नाले में बहे वृद्ध बैजनाथ का मिला शव
- परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Panna News: पवई थाना के मुडवारी अंतर्गत गुडने नदीं के तेज बहाव के कारण शनिवार की दोपहर ०१ बजे बैजनाथ लोधी उम्र ५८ वर्ष लकडी पकडते समय बह गया था। जिसके शव को आज शाम ०४ बजे मुडवारी के पटपरा घाट के रपटे से बहता देखा गया। शव को देखते ही मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना कल से सर्चिंग कर रही एसडीआरएफ टीम को दी। तत्पश्चात ग्रामीणों की मदद से शव को कमटहा घाट के समीप नदीं के पानी से बाहर निकाल लिया गया। जैसे ही मृतक बैजनाथ के शव के मिलने की सूचना परिजनों और ग्रामीणों को मिली सैकड़ों की संख्या में लोग नदीं किनारे पहुंच गए। वहीं मृतक परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बैजनाथ के नदीं में बहने के बाद प्रशासनिक अमला भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा। गुनौर एसडीएम रामनिवास अहिरवार, तहसीलदार रत्न राशि पाण्डेय, पवई थाना प्रभारी राम हर्ष सोनकर अपने दलबल के साथ शनिवार से ही सक्रिय थे। इस दौरान सरपंच अरविंद दहायत, पूर्व सरपंच भगवतदीन सिंगरौल, राहुल शर्मा, भगीरथ लोधी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। समाचार लिखे जाने तक पवई पुलिस द्वारा बैजनाथ के शव को पोस्टमार्टम के लिए पवई ले जाया गया था।
Created On :   14 July 2025 12:16 PM IST