Panna News: ससुराल पहुंचे पति ने पत्नी के साथ की मारपीट

ससुराल पहुंचे पति ने पत्नी के साथ की मारपीट
  • अमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भारतपुर बांधीकला में
  • ससुराल पहुंचे पति ने पत्नी के साथ की मारपीट

Panna News: अमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भारतपुर बांधीकला में ससुराल पहुंचे पति द्वारा पत्नि के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादिया श्रीमती प्रभा द्विवेदी उम्र २७ वर्ष द्वारा थाने में घटना विवाद को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसक सास द्रोपदी, ससुर कमल किशोर एवं पति सुधीर काफी समय से परेशान करते है और जरा सी बात पर गाली देते है और मारपीट करते है।

यह भी पढ़े -खेलो एमपी यूथ गेम्स के लिए पवई में खेल मैदान का किया गया निरीक्षण

०६ माह पहले मारपीट की थी जिससे चोटें आईं थी किन्तु उस बात की रिपोर्ट नहीं की थी अभी करीब १५-२० दिन पहले सास, ससुर तथा पति द्वारा विवाद कर उसे भगा दिया था जिससे वह ससुराल से अपने मायके भारतपुर आ गई थी गत बीते दिवस रात्रि को पति सुधीर आया और मुझे जबरदस्ती ले जाने के लिए कहा तो मैंने कहा कि नहीं जाऊंगी तथा मेरे भाई सूरज रविन्द्र और माँ ताराबाई ने समझाया तो उन लोगों को भी पति गालियां देने लगा तथा मुझे धक्का देकर गिरा दिया और मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा। पति द्वारा धक्का देकर गिरा देने से चोटें आईं हैं। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा बीएनएस की धारा 296, 115(2), 35१(2), 3(5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

यह भी पढ़े -चीफ इंजीनियर के निरीक्षण के पहले फूटी पुलियों में सीमेंट की पुताई, सकरिया-डिघौरा निर्माणधीन सडक की जांच को पहुंचे अधिकारी

Created On :   29 Nov 2024 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story