Panna News: बोरी विद्यालय प्रबंधन ने पौधों में पक्षियों के लिए रखे सकोरे

बोरी विद्यालय प्रबंधन ने पौधों में पक्षियों के लिए रखे सकोरे
  • जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत
  • बोरी विद्यालय प्रबंधन ने पौधों में पक्षियों के लिए रखे सकोरे

Panna News: इस भीषण गर्मी में प्यास की वजह से किसी बेजुवान की जान न जाए इसके लिए घर की छत, आंगन, पेड़ व छायादार स्थान पर सकोरा या बर्तन में पानी रखने की शुरूआत जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शाहनगर विकासखन्ङ के बोरी हायर सेकेन्ङरी स्कूल में की गई। प्राचार्य राजाराम चौधरी ने परिसर पर लगे हुये पौधों मे सकोरे बनाकर पक्षियों को जल गंगा संवर्धन योजना के तहत पुनीत कार्य की शुरूआत की। इस अवसर पर प्राचार्य ने बताया की 30 अप्रैल तक स्कूल खुले रहें आप सभी भी बोरी संकुल के सभी स्टाफ से बात करें।

सभी अपने स्कूलों एवं घरों में सकोरे रखवाये जिससे वन्य पक्षियों सहित विलुप्त प्रजातियों के पक्षियों को इस भीषण गर्मी में जल मिल सके और उनकी जान बचाई जा सकती है। इस अवसर पर राजेश प्रताप मिश्रा, पारसमणी दुबे, सतीश दुबे, लल्लू प्रजापति, श्रीमति नीरज वर्मा, श्रीमति नीतू राय, श्रीमति मनीषा सोनी, शिवराम तिवारी, सुधीर दुबे, राहुल दुबे, मुकेश वंशकार, कल्लू रैकवार, संदीप चौरसिया, पूनम विश्वकर्मा, अनिल, सोहन, कुलदीप, प्रवीण, भारती चौरसिया एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Created On :   23 April 2025 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story