Panna News: एमपी फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा जारी किया गया वल्र्ड फार्मासिस्ट डे २०२५ की थीम, नशे से दूरी फार्मासिस्ट है जरूरी, जहां दवा वहां फार्मासिस्ट

एमपी फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा जारी किया गया वल्र्ड फार्मासिस्ट डे २०२५ की थीम, नशे से दूरी फार्मासिस्ट है जरूरी, जहां दवा वहां फार्मासिस्ट

Panna News: एमपी फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा वल्र्ड फार्मासिस्ट डे २०२५ की थीम नशे से दूरी फार्मासिस्ट है जरूरी, जहां दवा वहां फर्मासिस्ट बनाई गई है। इस थीम के माध्यम से एमपीपीए जिला इकाई पन्ना के तत्वाधान में समाज में जागरूकता लाकर दवा का गलत उपयोग को रोककर समाज को नशा मुक्त करने की पहल से भारत सरकार के साथ कदम से कदम मिलाने के संकल्प के साथ आज २४ सितम्बर को अपर कलेक्टर पन्ना मधुवंत राव धुर्वे द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया। जिसमें पन्ना इकाई के अध्यक्ष गौरव शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी मनीष पाठक, सचिव प्रत्युष खरे, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र तिवारी व तौहीद हसन मौजूद रहे।

Created On :   25 Sept 2025 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story