- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ट्रक चलाने को लेकर विवाद करते हुए...
Panna News: ट्रक चलाने को लेकर विवाद करते हुए की मारपीट

- शाहनगर थाना स्थित राठौर ढाबा में
- ट्रक चलाने को लेकर विवाद करते हुए की मारपीट
Panna News: शाहनगर थाना स्थित राठौर ढाबा में ट्रक चलाने को लेकर एक २६ वर्षीय युवक के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराते हुए फरियादी देवकरण पिता किशोरलाल चौधरी निवासी बोरी ने पुलिस को बताया कि वह कटनी निवासी श्री पाठक का ट्रक चलाता है उसके पूर्व उनका ट्रक तिदुनी निवासी हाकिम सिंह गौड चलाता था दिनांक २६ फरवरी को मैं अपने जीजा के साथ शिकारापुरा से अपने घर शाहनगर आ रहा था तथा शाम को करीब ०६ बजे राठौर ढाबा में चाय पीने के लिए हम रूक गए तभी ढाबा में हाकिम सिंह मिला जो बोला कि तुम पाठक का ट्रक क्यों चलाते हो तब मैंने कहा कि उन्होंने चलाने के लिए बोला है इसलिए चलाता हंू। इसी बात पर हाकिम सिंह गालियां देते हुए बोला कि यदि ट्रक चलाया तो जान से खत्म कर दूंगा। मना किया तो मेरा साथ मारपीट की गई बचाने आए जीजा के साथ भी मारपीट की गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगणों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(३) के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।
Created On :   28 Feb 2025 12:37 PM IST