Panna News: पाईप लाईन के लीकेज से प्रतिदिन बह जाता है हजारों लीटर पानी

पाईप लाईन के लीकेज से प्रतिदिन बह जाता है हजारों लीटर पानी
  • नगर में काफी लंबे समय से जल आवद्र्धन योजना का कार्य चल रहा
  • पाईप लाईन के लीकेज से प्रतिदिन बह जाता है हजारों लीटर पानी

Panna News: नगर में काफी लंबे समय से जल आवद्र्धन योजना का कार्य चलरहा है। लोगों के घरों में फिल्टर पानी पहुंचाने के लिए अलग से पाइप लाईन डालकर पहले सडकों की र्दुदर्शा हुई अब बची-खुची हालत कीचड ने पूरी कर दी। कनेक्शन के नाम पर पाइप लाईन से निकले पाईपों से सडकों पर हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। आये दिन लीकेज सुधारने के लिए गढ्ढे एवं सडक की ठीक से मरम्मत भी नहीं हुई। इसके बाद भी जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार उदासीन बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि २२ करोड की लागत से एमपीयूडीसी कंपनी के माध्यम से यह कार्य कराया जा रहा है। जिसका लोकापर्ण वर्ष २०१६-१७ में तत्कालीन विधायक मुकेश नायक द्वारा किया गया था।

यह भी पढ़े -नहर के लीकेज होने से नदी में जा रहा है तालाब का पानी, चार दिन से चौबीस घंटे बहकर बर्बाद हो रहा है सिंचाई के लिए तालाब से छोड़ गया पानी

Created On :   30 Nov 2024 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story