Panna News: चोरी की नियत से घर में घुसे दो बदमाश

चोरी की नियत से घर में घुसे दो बदमाश
  • पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मडैयन इटवाकलां में
  • चोरी की नियत से घर में घुसे दो बदमाश

Panna News: पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मडैयन इटवाकलां में घर में चोरी की नियत से घुसने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में फरियादी रामबृज पिता राधेलाल कुशवाहा उम्र ५२ वर्ष ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक २५ फरवरी को रात्रि में करीब ०९ बजे वह ग्राम मडैयन में एक शादी के कार्यक्रम में गया हुआ था पत्नी लीला पुत्री प्रियांशी और पुत्र प्रिन्स खाना खाकर लेट गए थे बाहर के दरवाजे की सांकर नहीं लगाई थी पत्नी ने फोन लगाकर मुझे बताया कि ११ बजे रात में घर के अंदर खटपट की आवाज सुनाई दी।

कमरे से बाहर निकली तो लाइट जल रही थी मुुझे देखकर मोहित कुशवाहा और उसके साथ एक अन्य व्यक्ति बाहर का गेट खोलकर भाग गए है। पत्नी ने जैसे फोन पर जानकारी दी तो वह निमंत्रण छोडकर पहुंचा तो पत्नी व बच्चों ने बताया कि बाहर रखी कार आगे से पिचकी थी किसी ने खिडकी तोडकर चोरी किए जाने का प्रयास किया। रात होने से डायल १०० लगाने से फोन नहीं लगा। बाहर बच्चों सहित फोन लगा रहा था तभी मोहित कुशवाहा निकला और गालिया देते हुए बोला कि अगर कही रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने बीएनएस की धाराओं ३३१(४), २९६, 351(2), 3(5) के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।

Created On :   28 Feb 2025 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story