- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम भटिया के ग्रामीणों ने बचाई...
Panna News: ग्राम भटिया के ग्रामीणों ने बचाई चीतल की जान, किया वन विभाग के सुपुर्द

- ग्राम भटिया के ग्रामीणों ने बचाई चीतल की जान
- किया वन विभाग के सुपुर्द
Panna News: गुनौर तहसील अंतर्गत ग्राम भटिया में 26 फरवरी की दरम्यानी रात को एक चीतल विचरण करते हुए ग्राम भटिया मेंं किसान हनीफ खान के खेत में बने कुआं में गिर गया था जिसे सुबह ग्रामीण असफाक खान उर्फ सद्दाम, इबादत खान उर्फ छिद्दु, डॉ. हनीफ खान ने देखा कि एक मादा चीतल कुएं के अंदर उछल कूंद कर रही है। असफाक खान उर्फ सद्दाम हुसैन ने इसकी वन विभाग को जानकारी दी। डिप्टी रेंजर बालस्वरूप दहायत को सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम के साथ ग्राम भटिया पहुंचकर ग्रामवासियों की मदद से जाल में फंसाकर बौलिया से सुरक्षित मादा चीतल को बाहर निकाला। कुयें में गिरने से चीतल को मामूली चोटें आ गई थी वन विभाग की टीम ने मौके पर पंचनामा बनाकर अपने वाहन में चीतल को रेंज ऑफिस सलेहा ले गए। जहां इलाज कराकर जंगल में छोड दिया गया। इस पूरी घटना की जानकारी वन विभाग को देने एवं चीतल को कुएं से रेस्क्यू कर निकलवाने में भाटिया के ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा है।
Created On :   28 Feb 2025 12:13 PM IST