- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना शहर के संतोषी माता मंदिर में...
Panna News: पन्ना शहर के संतोषी माता मंदिर में ताला तोड़ घुसे रात में चोर, मंदिर में स्थित श्रीराम दरबार तथा पीछे के कमरे का ताला तोडक़र की चोरी

- पन्ना शहर के संतोषी माता मंदिर में ताला तोड़ घुसे रात में चोर
- मंदिर में स्थित श्रीराम दरबार तथा पीछे के कमरे का ताला तोडक़र की चोरी
Panna News: पन्ना शहर में स्थित प्राचीन माँ संतोषी माता के मंदिर का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किए जाने की घटना सामने आई है। आस्था के स्थल में चोरी की इस वारदात के सामने आने से सनसनी फैल गई है। चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों द्वारा रात में अंजाम दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर के पुजारी बलदाऊ तिवारी हर दिन की तरह की शनिवार की रात्रि में माता की आरती करने के बाद ०९ बजे ताला बंद करने के बाद अपने घर चले गए थे और आज सुबह हर दिन की तरह ०६ बजे मंदिर पहुंचे तो देेखा कि माता के मंदिर स्थित रामदरबार का ताला टूटा हुआ था साथ ही मंदिर स्थित पीछे के कमरे का ताला टूटा हुआ था। रामदरबार में रखी पेटी का पूरा सामान गायब था साथ ही पीछे स्थित कमरे का ताला टूटा मिला जो कि पूरी तरह से खुर्दबुर्द था तथा उसमें रखे कई तरह की सामग्री व सामान गायब थी। मंदिर में जैसे ही चोरी की घटना की जानकारी सामने आई बडी संख्या में लोग पहुंच गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पन्ना कोतवाली से नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा सहित कोतवाली का पुलिस बल भी घटना स्थल पर पहुंच गया।
सोने-चांदी के आभूषण मुकुट तथा पूजन सामग्री बर्तनों की हुई चोरी
चोरों द्वारा माता के मंदिर स्थित रामदरबार का ताला तोड़ा गया और उसके अंदर रखी पेटी से सोने-चांदी के आभूषण पूजन की सामग्री बर्तन आदि चोरी किए जाने की जानकारी सामने आई है। जो प्रमुख सामग्री चोरी हुई है उसमें संतोषी माता का चांदी का मुकुट एक नग, माता का सोने का लॉकेट दो नग, लड्डू गोपाल के आभूषण मुकुट दो नग, फूल थाली कांसे की तीन नग, कलश स्टील के छ: नग, चांदी के बर्तन पांच नग, पूजन सामग्री आदि चोरी की गई है। इसके साथ ही साथ मंदिर के पीछे स्थित कमरे को खुर्दबुर्द करते हुए कई प्रकार के सामान दान की वस्तुयें आदि भी चोरों द्वारा चुराकर ले जाने की जानकारी सामने आई है।
चोरी किया गया कुछ समान मंदिर के पीछे मिला
चोरों द्वारा मंदिर से चुराया गया कुछ सामान मंदिर के पीछे पडा मिला है जो सामान पीछे पडे मिलने की जानकारी सामने आई है उनमें बर्तन, लोहे के औजार माईक सेट आदि शामिल है।
पुलिस डॉग एवं एफएसएल की टीम ने घटना स्थल का किया निरीक्षण
माता मंदिर में चोरी की जानकारी प्राप्त होने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे इसके साथ ही घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र करने के लिए पुलिस की एफएसएल टीम पहुंची। जिसके द्वारा घटना स्थल से फिंगर प्रिंट लिए तथा आवश्यक साक्ष्य भी एकत्र किए गए। पुलिस डॉग के साथ पहुंची पुलिस टीम द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और पुलिस डॉग द्वारा मंदिर तथा आसपास के क्षेत्र का भ्रमण कर अज्ञात चोरों से जुडे साक्ष्य एकत्र किए गए।
Created On :   21 April 2025 12:58 PM IST