- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मंत्रीमण्डल के गठन में पन्ना को...
पन्ना: मंत्रीमण्डल के गठन में पन्ना को मिली निराशा, महत्वकांक्षी विकास कार्यों के प्रभावित होने को लेकर जिले के लोग आशंकित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश के नई सरकार के मंत्रीमण्डल को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही चर्चाओं और अनुमानों के दौर पर आज विराम लग गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट में आज २८ मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ले ली। मंत्रीमण्डल के गठन को लेकर पन्ना जिले से शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह की प्रबलतम दावेदारी मानी जा रही थी और इसको लेकर उनकी विधानसभा क्षेत्र पन्ना सहित जिले के लोग आशाओं भरी निगाहों से देख रहे थे और इस पर आज सुबह से ही मंत्रीमण्डल को लेकर न्यूज चैनलों के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से आने वाली जानकारियों पर टकटकी लगाये रहे थे और जो विभिन्न माध्यमों से खबरें आ रहीं थीं उससे पन्ना विधायक व पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के मंत्री बनाए जाने को लेकर उत्साहित थे किंतु मंत्रीमण्डल की जब सूची आई तो लोगों का उत्साह निराशा में बदल गया। इसके बावजूद लोग शपथ ग्रहण समारोह में उनका नाम शामिल होगा इसको लेकर आशा लगाए हुए थे किंतु जब शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न होने के साथ ही मंत्री मण्डल में पन्ना जिले को प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से जिले के आमजनों में निराशा देखी गई।
गौरतलब हो कि बुंदेलखण्ड का पन्ना जिला प्रदेश के काफी पिछडे जिलों में शामिल रहा। पिछली बार शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा पन्ना जिले के विकास के लिए अथक प्रयत्न करते हुए इस जिले को कई महत्वपूर्ण सौगातें दिलवाईं गईं। जिसमें कई बडे प्रोजेक्ट डायमण्ड पार्क, बृजपुर स्थित वृहस्पति कुण्ड में ग्लास ब्रिज, मेडिकल कालेज आदि स्वीकृत कराए गए। इसके साथ ही साथ जिले को कृषि महाविद्यालय की बडी सौगात तथा अजयगढ तहसील के खोरा में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना हुई। इसके अलावा सडक एवं सिंचाई के क्षेत्र में अनेकों कार्यों की स्वीकृति हुई। जो कि धीरे-धीरे पटरी पर आ रहे हैं और इन कार्यों को पूर्ण कराने के लिए आवश्यक वित्तीय व्यवस्था सहित अनेक ऐसे बिंदु हैं। जिसको लेकर मंत्री मण्डल में जिले का प्रतिनिधित्व होने पर कार्य शीघ्रता के साथ पूरे होने को लेकर लोग आशाओं एवं उम्मीदों के साथ बृजेन्द्र प्रताप सिंह की विकास पुरूष के रूप में स्थापित हुई छवि के चलते उन्हें कैबिनेट में मंत्री के रूप में एक बार फिर से देखना चाह रहे थे किंतु मंत्रीमण्डल में बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह के शामिल नहीं होने पर लोगों में निराशा देखी जा रही है और लोग इस बात को लेकर भी चिंतित है कि पन्ना जिले में विकास की जो शुरूआत हुई थी वह प्रभावित न हो जाये।
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र भाजपा के पास
पन्ना भारतीय जनता पार्टी का गढ माना जाता है। लोकसभा के चुनाव में वर्ष १९८९ से लेकर निरंतर इस जिले की जनता भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में रहकर भाजपा प्रत्याशियों की जीत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती रही। इसके साथ ही साथ जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पिछले तीन दशकों से एक-दो अवसरों को छोडकर भाजपा का दबदबा रहा है। अभी हाल ही में वर्ष २०२३ के विधानसभा चुनाव में भाजपा को तीनों विधानसभा क्षेत्र से जीत हांसिल हुई है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र खजुराहो में पन्ना जिले की तीनों विधानसभा शामिल हैं। ऐसे में लोगों में इस बात की निराशा है कि इन सबके बावजूद मंत्रीमण्डल में पन्ना जिले को प्रतिनिधित्व नहीं मिला है।
Created On :   26 Dec 2023 11:32 AM IST