पन्ना: खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में पन्ना के एमजी साकिब हुए सम्मानित

खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में पन्ना के एमजी साकिब हुए सम्मानित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। खजुराहो में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में पन्ना के होनहार कलाकार एमजी साकिब को नशा मुक्ति पर बनाई गई फिल्म के लिए सम्मानित किया गया। श्री साकिब का सम्मान मुम्बई से आए कलाकार जयप्रदा, गुलशन ग्रोवर, बोनी कपूर द्वारा किया गया। साकिब की कई फिल्में खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है साकिब के सम्मानित होने पर उनके फिल्म कलाकार सजल तिवारी, इकबाल मोहम्मद, सोनिया सिंह, शांतनु बुंदेला, सचिन यादव, पंकज साहू, गिकुल तथा प्रोडक्शन टीम के सदस्यों ने बधाई दी है।

Created On :   25 Dec 2023 12:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story