पन्ना: पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में पलटी यात्री बस, क्लीनर सहित दो की मौत

पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में पलटी यात्री बस, क्लीनर सहित दो की मौत

डिजिटल डेस्क, पन्ना/पहाडीखेरा नि.प्र.। जिले में सडक़ हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है आज मंगलवार दिनांक २८ नवम्बर की सुबह पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में एक यात्री बस के पलटकर खाई में गिर जाने से बस क्लीनर सहित दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक क्लीनर गगन चौधरी पिता संतोष चौधरी उम्र १८ वर्ष निवासी डढिय़ा थाना सिंहपुर जिला सतना तथा संजय पटेल छोटेलाल पटेल उम्र ४५ वर्ष निवासी ग्राम बडेरा थाना बृजपुर के बस में दबे शवों को जेसीबी से बुलवाकर निकलवाया गया वहीं दुघर्टना में २० लोग घायल हो गए। घायलों रामकरण वर्मा पिता काशी प्रसाद वर्मा उम्र ६० वर्ष निवासी हीरापुर, पालकरण वर्मा पिता काशी प्रसाद वर्मा उम्र ४० वर्ष निवासी ग्राम हीरापुर, दीपाली विश्वास उम्र ६० वर्ष निवासी दमचुआ, धनोैज वर्मा पिता रामकरण वर्मा उम्र २० वर्ष निवासी हीरापुर, लक्ष्मण अहिरवार पिता रामदास अहिरवार उम्र २६ वर्ष निवासी गहरा, संगीता विश्वास पत्नी जीतू विश्वास उम्र ३० वर्ष निवासी दमचुआ, गीता विश्वास पत्नी गोपाल विश्वास उम्र ३२ वर्ष निवासी दमचुआ, ममता पति चुन्नीलाल कोरी उम्र ३० वर्ष निवासी हाटूपुर, रिन्कू मजूमदार पिता नंदलाल मजूमदार उम्र ४५ वर्ष निवासी हाटूपुर, प्रिंसी मण्डल पिता धीरेन्द्र मण्डल उम्र १२ वर्ष निवासी बडगडी, कुसुम सेन पत्नी भूपत सेन उम्र ७० वर्ष निवासी बृजपुर, सुजलशील पिता गौरशील उम्र १८ वर्ष निवासी बडगडी, सम्पतिया सेन पत्नी संतोषी सेन उम्र ७० वर्ष निवासी सतना, प्रताप नारायण पिता नत्थू ओमरे उम्र ३७ वर्ष निवासी बृृृजपुर, कपिलदेव पिता लल्लू कोरी उम्र २० वर्ष निवासी सिरस्वाहा, दिनेश यादव पिता जवाहर सिंह यादव उम्र १३ वर्ष निवासी छोटी लुहरहाई, ऊषा विश्वास पति परमल विश्वास उम्र ६० वर्ष निवासी दमचुआ, कुं. प्रिया विश्वास पिता परशुराम विश्वास उम्र १४ वर्ष निवासी दमचुआ, दीपा विश्वास पिता परशुराम विश्वास उम्र १३ वर्ष निवासी दमचुआ, रिया विश्वास पिता जीतेन्द्र विश्वास उम्र १० वर्ष निवासी दमचुआ शामिल है।

हादसे के संबध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार बघेल बस सर्विस बस क्रमांक एमपी-१९-टी-१८१२ बृजपुर से होते हुए पहाडीखेरा की ओर जा रही थी पहाडीखेरा पहँुचने से दो किलोमीटर पहले बुचुआ नाला के पास बस अनियंत्रित होकर पलटकर गहरी खाई में गिर गई। जिससे बस में सवार अगली सीट में बैठा यात्री संजय पटेल तथा पीछे वाली सीट में बैठा क्लीनर गगन चौधरी पलटी बस के एक सिरे के नीचे आकर दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शेष बस में सवार यात्री बस दुघर्टना के चलते घायल हो गए जिनमें से कुछ की हालत काफी गंभीर थी घटना की सूचना डायल १०० को दी गई जिसके बाद डायल १०० वाहन के साथ पालयट सर्जन कुशवाहा और आरक्षक बलवीर सिंह मौके पर पहँुच गए। बस हादसे की जानकारी मिलने पर एसडीओपी अजयगढ राजू सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी बखत सिंह ठाकुर, यातायात प्रभारी ज्योति दुबे, पहाडीखेरा चौकी प्रभारी दीपक त्रिपाठी मौके पर पहुंच गए। दुघर्टना में घायल सभी २० लोगों को १०० डायल तथा १०८ एम्बूलेन्स जिला चिकित्सालय पन्ना भेजा गया जहां पर सभी घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घायलों में एक महिला की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है वहीं दुघर्टना में बस में दबकर मृत हुए दोनों लोगों के शवों को जेबीसी मशीन बुलवाकर निकलवाया गया। मृतक का पोस्टमार्टम पन्ना जिला चिकित्सालय में करवाया गया तथा शवों को परिजनों को सौपे जाने की कार्यवाही की गई।

जेसीबी से निकाले शव

इस हादसे में शव बस के नीचे दब गए थे। जिन्हें निकालने के लिए पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से बस को उठाकर बस के नीचे से मृतकों के शव निकाले गए तथा पोस्टमार्टम के लिए पन्ना जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां पर पोस्टमार्टम के उपरांत दोनों मृतकों के शवों को परिजनों को सौपा गया है। दुघर्टना में घायल सभी २० लोगों को पन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं।

Created On :   29 Nov 2023 11:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story