पन्ना: खेल मैदान में पाथ दिए कण्डे, युवाओं ने किया विरोध

खेल मैदान में पाथ दिए कण्डे, युवाओं ने किया विरोध

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। मोहन्द्रा पंचायत अंतर्गत आने वाले इठा ग्राम में खेल मैदान में गांव के लोगों द्वारा कंडे पाथ दिए जाने से यहां खेलने वाले युवाओं द्वारा इसका लामबंद होकर विरोध किया गया। दर्जनों की संख्या में एकत्रित युवाओं ने इस संबध में एक आवेदन पंचायत कार्यालय में दिया। जिस पर उन्हें इस ज्ञापन को राजस्व विभाग को सौंपने को कहा गया। युवा खिलाड़ी हनुमत पटेल, शिब्बू पटेल, पप्पू पटेल, धर्मेंद्र पटेल, चंद्रभान पटेल, दुर्गेश पटेल, कन्हैया पटेल, पूरन पटेल, प्रतिपाल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे गांव में खेलकूद सहित अन्य रचनात्मक गतिविधियों के लिए यही एकमात्र मैदान है जिसे इसकी पूर्ववर्ती पंचायत ने तालाब बनाने के उद्देश्य से चारों तरफ से सकरा कर दिया गया है। अब छोटे से मैदान में यहां के लोग कण्डे पाथकर इसे समाप्त करने की फिराक में हैं।

Created On :   24 Dec 2023 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story