Panna News: 31 अगस्त तक ई-केवायसी नहीं होने पर रूकेगी पेंशन

31 अगस्त तक ई-केवायसी नहीं होने पर रूकेगी पेंशन
  • सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग
  • 31 अगस्त तक ई-केवायसी नहीं होने पर रूकेगी पेंशन

Panna News: सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के पेंशन हितग्राहियों का पूर्व में समग्र पोर्टल पर 31 अगस्त 2025 तक आधार ई-केवायसी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। इस संबंध में पुन: अवगत कराया गया है कि शेष हितग्राहियों का भी निर्धारित समय-सीमा में समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी पूर्ण कर ली जाए अन्यथा शासन के निर्देशानुसार पेंशन होल्ड कर दी जाएगी। उप संचालक अशोक कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पन्ना जिले के 12 नगरीय एवं ग्रामीण निकाय अंतर्गत अब तक 98.06 प्रतिशत हितग्राहियों की ई-केवायसी पूर्ण कर ली गई है जबकि एक लाख 154 पेंशन हितग्राहियों के विरूद्ध अब भी एक हजार 941 हितग्राही ई-केवायसी से शेष हैं।

जनपद पंचायत अजयगढ अंतर्गत 252, गुनौर में 346, पन्ना में 283, पवई में 427 और शाहनगर में 117 हितग्राहियों की ई-केवायसी शेष है जबकि नगर पालिका परिषद पन्ना अंतर्गत 253, नगर परिषद अजयगढ में 96, अमानगंज में 86, देवेन्द्रनगर में 35, गुनौर में 30, पवई में 14 और नगर परिषद ककरहटी में मात्र 2 हितग्राही ई-केवायसी से शेष हैं। इसके लिए समस्त जनपद पंचायत सीईओ तथा नगरीय निकायों के सीएमओ को समय-सीमा में आवश्यक कार्यवाही के लिए पुन: निर्देशित किया गया है। बताया गया है कि ई-केवायसी से वंचित हितग्राहियों की पेंशन होल्ड होने की स्थिति में हितग्राही द्वारा पेंशन की मांग पर समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी के बाद ही पेंशन प्रारंभ की जा सकेगी।

Created On :   23 Aug 2025 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story