- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- भीषण गर्मी में हैंडपंप से पानी ढोने...
Panna News: भीषण गर्मी में हैंडपंप से पानी ढोने को मजबूर लोग, रैपुरा के ग्राम हरदुआ रावजू का मामला

- भीषण गर्मी में हैंडपंप से पानी ढोने को मजबूर लोग
- रैपुरा के ग्राम हरदुआ रावजू का मामला
- कई माह से पम्प हाउस की मोटर के साथ ट्रांसफामर भी पडा खराब
Panna News: रैपुरा से लगभग पांच किलोमीटर दूर हरदुआ रावजू ग्राम पंचायत में लोग भीषण गर्मी में हैंडपंपों से पानी ढोने के लिए मजबूर है। शनिवार को जब गांव पहुंचे तो महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्ग गांव के हैंडपंपों पर अलग-अलग जगह पानी भरते हुए मिले। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ हिस्से में पानी की पाइपलाइन कुछ वर्ष पहले डाली गई परंतु आज तक वह चालू ही नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि हैंडपंपों में भी पानी खत्म हो जाता है तो रुककर इंतजार करते हैं जब पानी झिर आता है तो भरते हैं। गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि जिन किसानों के खेतों में बोरिंग में पानी है तो वाहनों से पानी की ढुलाई कर लेते हैं। प्राथमिक स्कूल के पास हैंडपंप में पानी भरने के लिए बैठे युवकों ने बताया कि यहीं पर पंचायत का पम्प हाउस है जो महीने से बंद पड़ा है। पहले यहीं से पानी भरकर ले जाते थे परंतु इसके बोर में पड़ी मोटर महीनों से खराब पड़ी है। जिसे सुधरवाने वाला कोई नहीं है।
ग्रामीणों का आरोप कई महीनों तक नहीं आते पंचायत कर्मी
लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत भवन कभी-कभी ही खुलता है। महीनों तक कोई कर्मचारी नहीं आता है। पंचायत का चौकीदार ही कभी पंचायत भवन को खोल देता है। जब पूंछा गया कि मंगलवार को तो जनसुनवाई होती है जिस पर लोगों ने कहा कि जब महीनों कोई कर्मचारी ही नहीं आता तो इस जनसुनवाई का क्या मतलब है। वहीं कुछ वृद्ध भी आ गये जिसमें करीब ७० वर्ष की विद्यारानी दाहिया ने बताया कि उन्हें आज तक वृद्धा पेंशन नहीं मिली कोई सुनता ही नहीं हैं। गांव के ही बुखैया आदिवासी पिता घुप्पू आदिवासी ने बताया कि ७० वर्ष का हो गया हूं परंतु वृद्धा पेंशन नहीं मिलती है। जहाँ एक ओर सरकार हर घर जल योजना चला रही है वहीं दूसरी ओर हरदुआ रावजू के ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन कब जागता है और जनता को राहत मिलती है।
अधिकारी आते ही नहीं हैं, यहां की ऐसी स्थिति क्यों है। सब भगवान भरोसे चलता रहता है।
राॉबिन आदिवासी, निवासी ग्राम हरदुआ रावजू
पंचायत के कर्मचारी कभी आते नहीं तो वहां की समस्याओं को कौ देखे
घसोटी आदिवासी, स्थानीय निवासी
पम्प हाउस के बोर की मोटर महीनों से खराब है, कोई देखरेख तक नहीं करता है।
मुकेश आदिवासी
महिलायें, बच्चे व बुजुर्ग सभी हैण्डपम्पों से ही पानी ढोने को मजबूर हैं।
सम्पत बाई
इनका कहना है
मैं मामले को दिखवाता हूं, सचिव से बात करके जल्द व्यवस्था करते हैं।
भगवान सिंह, सीईओ जपं शाहनगर
Created On :   25 May 2025 3:54 PM IST