पन्ना: लमतरा मेले में उमडे लोग, दिवारी नृत्य में जमकर थिरके युवा

लमतरा मेले में उमडे लोग, दिवारी नृत्य में जमकर थिरके युवा

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर विकासखन्ङ के लमतरा ग्राम में बुधवार से 4 दिवसीय मेले का आयोजन ग्राम पंचायत के माध्यम से कराया गया। जहां गांव के शासकीय विद्यालय परिसर में सरपंच, सचिव एवं रोजगार की उपस्थिति में माता चंङी का विधिवत पूजन अर्चन पश्चात उपस्थित ग्वालों ने ढोलक एवं नगङिया सहित मंजींरे की करतल ध्वनि पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया साथ ही अपने मित्रों के साथ सेल्फी भी ली। इस अवसर पर मेले में दूर दराज से आई दुकानों में पहुंचकर घर में आने वाली उपयोगी जरूरत के सामान की खरीददारी की एवं श्रद्धालुओं ने माता चंङी को प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी। मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी जिसे व्यवस्थित करने में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था देखी गई।

Created On :   21 Dec 2023 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story