- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एनक्यूएएस के मापदंडों पर खरा उतरा...
पन्ना: एनक्यूएएस के मापदंडों पर खरा उतरा पीएचसी बराछ
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर अंतर्गत आने वाली पीएचसी बराछ एनक्यूएएस प्रमाणित जिले की पहली पीएचसी बन गई है। एनक्यूएएस के मापदंडों को पूरा करते हुए ८३.४४ प्रतिशत के स्कोर के साथ पीएचसी ने इस उपलब्धि को हांसिल किया है। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैण्डर्ड प्रोग्राम के तहत २४-२५ नवम्बर २०२३ को अधिकृत डॉ. अमित चटर्जी एवं डॉ. अनुराग मित्तल ने यहां का असेसमेण्ट किया था। सीबीएमओ देवेन्द्रनगर डॉ. अभिषेक जैन ने बताया कि असेसमेंट के लिए ६ विभागों में वर्गीकृत किया गया था। इसमें ओपीडी, आईपीडी, लेबर रूम, लैब, हेल्थ प्रोग्राम, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन को शामिल किया गया था।
इस उपलब्धि में पीएचसी बराछ के स्टॉफ डॉ. जीतेन्द्र यादव, एमओ स्मिता गुप्ता नर्सिंग ऑफिसर, आकांक्षा शर्मा लैब टैक्नीशियन, रमेश अहिरवार, एमपीडब्लू का सराहनीय योगदान रहा। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. गुप्ता, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एम.के.गुप्ता, जिला क्वालिटी मैनेजर लवली सोनी का विशेष सहयोग रहा।
Created On :   28 Dec 2023 11:23 AM IST