पन्ना: चौराहे में खोदा गया गढ्ढा, हादसे को दे रहा आमंत्रण

चौराहे में खोदा गया गढ्ढा, हादसे को दे रहा आमंत्रण

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। बरसात के समय मोहन्द्रा बस स्टैंड में स्थानीय पंचायत द्वारा नाली निर्माण का कार्य कराया गया था। नाली निर्माण के लिए बस स्टैंड चौराहे में जेसीबी द्वारा पानी निकासी के लिए सडक़ के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने व पुलिया बनाए जाने हेतु गढ्ढा खोदा गया था जो आज तक उसी स्थिति में खुला पडा है। बस स्टैंड में मुख्य चौराहा और आवागमन के कारण कई बार यहां यातायात में परेशानी आती है। एक-दो बार यहां मवेशी व अन्य जानवर गिरने सहित और छोटे हादसे भी हुए हैं। बड़ी घटनाओं का अंदेशा लेकर स्थानीय लोगों द्वारा पंचायत से बार-बार अनुरोध किए जाने के बाद भी पंचायत के सरपंच-सचिव द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Created On :   23 Dec 2023 11:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story