- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुलिस द्वारा अपह्रता को हरियाणा से...
पन्ना: पुलिस द्वारा अपह्रता को हरियाणा से किया गया दस्तयाब, किया परिजनों के सुपुर्द
- पुलिस द्वारा अपह्रता को हरियाणा से किया गया दस्तयाब, किया परिजनों के सुपुर्द
- अपह्रत बालक-बालिकाओं को दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द करने की कार्यवाही जारी
डिजिटल डेस्क, अमानगंज नि.प्र.। जिले की पुलिस द्वारा अपह्रत बालक-बालिकाओं को दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द करने की कार्यवाही जारी है। इस संबध में थाना अमानगंज में ३० नवम्बर २०२३ को फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। रिपोर्ट पर थाना अमानगंज में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक ५१०/२३ धारा ३६३ आईपीसी के तहत मामला किया जाकर विवेचना शुरू की गई।
यह भी पढ़े -नपा द्वारा जलकर जमा न करने वालों के काटे गए नल कनेक्शन
थाना प्रभारी अमानगंज उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया को अपह्रता के संबध में विश्वस्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई जिस पर उनके द्वारा सायबर सेल से भी प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम को हरियाणा के लिए रवाना किया गया जहां सोहना से अपह्रता को सकुशल दस्तयाब करते हुए। नाबालिक बालिका से पूंछतांछ व विधि कार्यवाही उपरांत उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक आर.एन. कोल, प्रधान आरक्षक राजीव मिश्रा, महिला आरक्षक उमाश्री एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।
यह भी पढ़े -सात वर्ष से फरार चले पांच हजार के ईनामी स्थाई वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Created On :   12 Jan 2024 1:08 PM IST