Panna News: डीसीएम वाहन में ले जाये जा रहे ३८ नग भैंस-पड़े पुलिस ने किए जप्त

डीसीएम वाहन में ले जाये जा रहे ३८ नग भैंस-पड़े पुलिस ने किए जप्त
  • डीसीएम वाहन में ले जाये जा रहे ३८ नग भैंस-पड़े पुलिस ने किए जप्त
  • पशु क्रूरता अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत तीन आरोपियो पर मामला दर्ज

Panna News: पन्ना जिले की धरमपुर थाना की नरदहा चौकी पुलिस द्वारा बिना परमिट के अवैध रूप से डीसीएम वाहन में क्रूरतापूर्वक भरकर परिवहन किए जाने की सूचना पर कार्यवाही की गई तथा कार्यवाही में डीसीएम वाहन सहित वाहन के अंदर मिले ३४ नग भैंस, ०४ नग पडो कुल ३८ नग को जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों चालक एसान कुरैशी पिता मोहम्मद याशीन कुरैशी उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम भठ्टा मोहल्ला मदन मोहन चौबे वार्ड मुरवारा कटनी एवं उसके साथ कंटेनर के अंदर बगल में बैठे दो अन्य आरोपियों जुनेद खान पिता अनीस खान उम्र 24 वर्ष निवासी तावली थाना शाहपुर जिला मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश एवं शईम पिता सलीम खान उम्र 20 वर्ष निवासी जुबिया काफ थाना एनकेजे जिला कटनी म.प्र. के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनिमय की ११(घ) एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धाराा ६६ए/१९२ के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस कार्यवाही की जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी नरदहा को दिनांक १६ मई २०२५ को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक डीसीएम वाहन में कुछ मवेशी पशुओं को क्रूरतापूर्वक भरकर अवैध रूप से परिवहन करके ले जाया जा रहा है।

मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी हमराही स्टाफ के साथ रवाना होकर कालिंंजर-नरैनी रोड राजा ढाबा के सामने पहुंचे तथा मुख्य सडक़ में वाहनों की चेकिंग शुरू की गई इसी दौरान डीएसीएम वाहन रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमएच-४०-सीटी-८५३४ को रोककर चेक किया गया जिसमें वाहन चालक के अलावा बगल की सीट में दो व्यक्ति बैठै थे वाहन में ३४ नग भैंस व ०४ नग पडा पाए गए जिनके पैर रस्सी से बंधे मिले एवं कू्ररतापूर्वक ठंूसठूंस कर दो परत में भरे पाए गए। वाहन चालक एवं बैठे दोनों व्यक्तियो से पुलिस द्वारा पंूछताछ की गई उनके पास भैंसो को ले जाने के संबंध मेंंं परमिट नहीं था। आरोपीगणों द्वारा पुलिस को बताया गया कि पशुओं को बाजार में बेचने के लिए ले जा रहे हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ के बाद डीएसीएम वाहन तथा वाहन से अवैध रूप से परिवहन कर ले जाये जा रहे सभी ३८ नग भैंस वंशीय पशुओं की जप्ती की गई साथ ही आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किए जाने की कार्यवाही की गई।

Created On :   18 May 2025 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story