पन्ना: बस स्टैण्ड अमानगंज में बस से उतर रहे दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने जप्त किया गांजा

बस स्टैण्ड अमानगंज में बस से उतर रहे दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने जप्त किया गांजा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाना पुलिस द्वारा मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर अमानगंज के बस स्टैण्ड में बस से उतर रहे दो संदिग्धों को पकडक़र बैग की तलाशी लेकर पाए गए ०६ किलो २०० ग्राम गांजे की जप्ती की गई। साथ ही तलाशी के दौरान पकड़े गए एक आरोपी के पास एक अवैध देशी पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस पाए जाने पर जप्ती की कार्यवाही की गई है। पुलिस की इस कार्यवाही के संबंध में जो जानकारी सामने आई है दिनांक १५ दिसम्बर २०२३ को थाना प्रभारी अमानगंज उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया को मुखबिर से यह सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग कटनी की तरफ से बस में सवार होकर अमानगंज में अवैध गांजा ला रहे है। थाना प्रभारी द्वारा सूचना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी गुनौर ग्लैडविन को देते हुए कार्यवाही के लिए मार्ग दर्शन प्राप्त किया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी अमानगंज के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही को लेकर आवश्यक तैयारियां की गई तथा पुलिस टीम बस स्टैण्ड अमानगंज पहँुची।

मौके पर बस से बैंग लेकर दो संदिग्ध व्यक्ति उतर रहे थे जिन्हें पुलिस टीम ने पकडक़र अभिरक्षा में लिया गया एवं पँूछताछ करते हुए बैंग की तलाशी ली गई तो बैंग में कुल ०६ किलो २०० ग्राम सूखा गांजा होना पाया गया। साथ ही तलाशी के दौरान आरोपी पंकज यादव के पास एक अवैध देशी पिस्टल व जिन्दा कारतूस पाए जाने पर जप्त की गई। प्रकरण में दोनों आरोपियों पंकज यादव पिता पवन कुमार यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम डोभा एवं सूरज आदिवासी पिता कालकादीन आदिवासी उम्र 19 साल निवासी ग्राम इटवाँ के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/२० तथा आम्र्स एक्ट की धारा २५/२७ के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की गई तथा दोनोंं आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में उन्हें जेल भेजा गया। पुलिस द्वारा जानकारी में बताया गया कि गांजे के संबंध में पँूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के बाहर से सस्ते दामों लाभ कमाने के उद्देश्य से गांजा लेकर आए थे।

कार्यवाही में इनका रहा योगदान

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया, सहायक उपनिरीक्षक लाल राजपूत, रामनिवास कोल, प्रधान आरक्षक मुकेश सोनी, रज्जाक बान, गिरधारी साहू, आरक्षक राजीव मिश्रा, हेमन्त एवं पुलिस सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत सहित सम्पूर्ण सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Created On :   16 Dec 2023 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story