पन्ना: ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर नियंत्रण व मांस विक्रेता की थाना प्रभारी ने ली बैठक

ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर नियंत्रण व मांस विक्रेता की थाना प्रभारी ने ली बैठक

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। प्रदेश की नई सरकार के गठन के बाद जारी आदेशों के पालन हेतु बैठक का आयोजन रैपुरा थाना परिसर में किया गया। रैपुरा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने डीजे संचालकों, मस्जिद एवं मंदिर के संरक्षकों को समझाइश देते हुए कहा कि सभी लोग लाउडस्पीकर एवं डीजे शासन के अनुसार तय सीमा डेसिबल में ही बजाएंगे। उन्होंने कहा कि आदेश के तहत अगर निर्धारित डेसिबल से अधिक आवाज में लाउडस्पीकर बजाया गया तो इस पर प्रतिबंध लगाया। आदेश के अनुसारधार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लाउड स्पीकर अगर निर्धारित डेसिबल से अधिक आवाज में बजता सुनाई देगा तो इस पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। थाना प्रभारी बैठक में कहा कि खुले में मांस बेंचने वालों को थाना प्रभारी ने समझाइश देते हुए खुले में मांस न बेंचे।

Created On :   17 Dec 2023 11:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story