- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुलिस का वादा, बच्चों की मुस्कान...
Panna News: पुलिस का वादा, बच्चों की मुस्कान खेल किट पाकर खिले चेहरे

- मंगलवार की दोपहर थाना परिसर पवई
- पुलिस का वादा, बच्चों की मुस्कान खेल किट पाकर खिले चेहरे
Panna News: मंगलवार की दोपहर थाना परिसर पवई का नज़ारा कुछ अलग ही था। सजे हुए परिसर में बच्चों की खिलखिलाहट गूंज रही थी और हाथों में थी नई-नई स्पोट्र्स किट, टीशर्ट, शूज और खेलने का सामान। यह कोई आम दिन नहीं था बल्कि एक वादे के पूरे होने का दिन था। 21 मई को समर कैंप के दौरान प्रधान आरक्षक गणेश सिंह ने बच्चों से वादा किया था कि समापन के दिन वह उन्हें स्पोट्र्स टीशर्ट भेंट करेंगे। अपने वादे को निभाते हुए गणेश सिंह ने मंगलवार को सभी बच्चों को न केवल टीशर्ट दीं बल्कि पूरी किट देकर इस खुशी को और बढ़ाया। थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी ने जिन्होंने बच्चों को स्पोर्ट शूज बच्चों को सौंपे।
इस कार्यक्रम में सिर्फ पुलिस ने बच्चों के मनोबल को बढाया। विकास खंड क्रीड़ा प्रभारी विवेक शंकर सिंह, युवा खेल प्रशिक्षक सत्यम पाठक व पूरा पुलिस विभाग बच्चों के इस खास पल का हिस्सा बने। बच्चों के चेहरों की चमक और उत्साह देखकर हर कोई अभिभूत था। टीशर्ट पहनते ही बच्चों ने फोटो खिंचवाए साथियों के साथ खेला और एक पल के लिए ऐसा महसूस हुआ जैसे यह छोटा सा तोहफा उनके सपनों में एक नई उम्मीद जगा गया। थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी ने इस अवसर पर कहा बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता देना हमारी प्राथमिकता है।
Created On : 18 Jun 2025 6:05 PM IST