- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- परीक्षा पे चर्चा अंतर्गत...
पन्ना: परीक्षा पे चर्चा अंतर्गत प्रधानमंत्री कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों से करेंगे संवाद
डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रति वर्ष की भांति सातवीं बार शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों से परीक्षा पे चर्चा करेंगे। जिससे कि छात्र-छात्राओं को उनकी सभी आकांक्षाओं और लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम बनाया जा सके। इस हेतु विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिए पृथक-पृथक बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित चयन प्रतियोगिता के माध्यम से मध्यप्रदेश के 102 विद्यार्थियों, 10 शिक्षकों तथा 10 अभिभावकों को प्रधानमंत्री से चर्चा करने का अवसर मिलेगा। इस संबंध में संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा सभी जिलों में अधिकाधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों, प्राचार्यों एवं अभिभावकों की विषयांकित चयन प्रतियोगिता में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए बैनर स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित समस्त कार्यालयों एवं स्कूलों की वेबसाईट तथा मुख्य स्थानों पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह बैनर वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा सीबीएसई एवं माध्यमिक शिक्षा मण्डल से संबद्ध समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के संस्था प्रमुख व प्राचार्यों को जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर बैठके लेकर अधिकतम संख्या में शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु निर्देशित एवं प्रोत्साहित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी प्राचार्य तथा समस्त शिक्षक लिंक के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर अथवा ई मेल आईडी के माध्यम से लॉगिन कर ओटीपी के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शिक्षक को निर्धारित लिंक पर जाकर 5 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर क्लिक करने होंगे। इसी तरह विद्यार्थियों को भी प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। जिन विद्यार्थियों के पास इंटरनेट, ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर नहीं हैं वह शिक्षक के माध्यम से भागीदारी विकल्प पर जाकर भाग ले सकते हैं। प्रत्येक शिक्षक लॉगिन के जरिए एक या एक से अधिक छात्रों की प्रविष्टियों का एक के बाद एक सही विवरण जमा कर सकते हैं। यह प्रतियोगिता कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत स्कूली छात्रों के लिए आगामी 12 जनवरी तक खुली है।
Created On :   23 Dec 2023 11:18 AM IST