पन्ना: विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए कार्यक्रम

विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जनपद शिक्षा केन्द्र शाहनगर के तत्वाधान में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बीआरसी भवन में इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में एपीसी आईईडी राणाप्रताप सिंह, बीआरसी अमित श्रीवास्तव, बीएसी उदय भान सिंह, लिपिक संतोष बृजपुरिया द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस मौके पर बीआरसी अमित श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांग के प्रति सभी नागरिक उचित व्यवहार करें तथा उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए अपना योगदान देतेे हुए प्रोत्साहित करना चाहिए। बीआरसी भवन में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को लेकर उपस्थित अतिथियों द्वारा अपने बात रखते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा रोजगार, शासकीय सेवा के लिए कानूनी रूप से अधिकार दिए गए है जिसको लेकर भी जागरूकता की जरूरत है।

दिव्यांग दिवस के अवसर पर ही जनपद शिक्षा केन्द्र द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग विद्यालयों से आए ८२ दिव्यांग विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए ५० एवं १०० मीटर दौड़, गोला फेंक ट्राईसाकिल रेस, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, रंगोली, चित्रकला तथा एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य आदि प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढक़र भागीदारी करते हुए अपना प्रदर्शन किया। विजेताओं को आगुंतकों द्वारा पुरूस्कार वितरण किया गया। आयोजन में दिव्यांग बच्चों के अभिभावक, खेलकूद शिक्षक समीम खान, मदन, आबिद खान, विद्यासागर कुररिया, एमआरसी धर्मेन्द्र त्रिपाठी, मंगल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Created On :   6 Dec 2023 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story