पन्ना: विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य की गुणवत्ता में होगा सुधार:विधायक राजेश वर्मा

विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य की गुणवत्ता में होगा सुधार:विधायक राजेश वर्मा

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। विधानसभा क्षेत्र गुनौर के नव निर्वाचित विधायक राजेश वर्मा द्वारा स्थानीय मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करते हुए लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा पेयजल, आवगमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो इस बात पर प्रतिबद्धता जताई गई। श्री वर्मा ने कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति कृतज्ञ है जिन्होंने अपना विश्वास जताते हुए उन्हें इस क्षेत्र की सेवा करनी की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि भितरी मुटमुरू बांध का निर्माण कार्य पूरा हो और इससे किसानों को सिचांई के लिए पानी मिलें। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना है जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से चर्चा की है तथा बांध निर्माण के लिए बजट की मांग की है।

जल्द ही इसकी स्वीकृति मिलेगी उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में यहां के विद्यार्थियों को बेहतर सुविधायें मिले तथा शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो इस पर नियमित रूप से ध्यान दिया जायेगा। सीईएम राईज विद्यालय योजना अंतर्गत प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक विद्यालय बनाये जाने का प्रावधान निर्धारित था किन्तु गुनौर विधानसभा क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए गुनौर के साथ अतिरिक्त रूप से ककरहटी में भी सीएम राईज विद्यालय स्वीकृत हुआ। सीएम राईज विद्यालय के भवनों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराया जाये और अच्छे को शिक्षक पदस्थ हो यह भी प्रयास किया जाये विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टरों की कमी पूरी हो इसके लिए सतत प्रयास होगा।

सड़क विहीन ग्रामों में बनेगा पहुंच मार्ग

विधायक ने बताया कि चुनाव प्रचार व जनसंपर्क के दौरान ऐसे ग्रामों को चिन्हित कर सूची तैयार की गई है जिनमें आज भी पहुंच मार्ग नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में सडके इतनी खराब थी कि पन्ना से सतना जाने के लिए चार पहिया वाहन में लाठी लेकर चलना होता था जिससे रास्ते में पानी भरे गढ्ढे व गाडी के टायर की गहराई मापी जा सके और अपने स्थान तक जाने में कई घंटों का सफर करना पडता था आज भाजपा शासन काल में दिल्ली तक का सफर आराम से किया जा सकता है।

Created On :   23 Dec 2023 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story