स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त संचालक ने की स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा

स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त संचालक ने की स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। क्षेत्रीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. ज्योति चौहान के द्वारा शुक्रवार को जिले के स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें उनके द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का प्रथम त्रैमास में शत-प्रतिशत पंजीयन तथा नियमित रूप से सभी जांचों के निर्देश दिए। इस दौरान उनके द्वारा मिशन इंद्रधनुष ५.० की मैदानी स्तर पर आयोजित गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। उन्होंने माइक्रोप्लान अनुसार सत्र आयोजित करते हुए प्रथम चरण में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए हैं। परिवार कल्याण कार्यक्रम अंर्तगत पुरूष नसबंदी तथा अस्थाई साधनो पीपीआईयूसीडी, अंतरा, छाया पर हितग्राही को काउंसलिंग कर साधन अपनाने के प्रयासों के लिए निर्देश दिए गए। ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित करने एवं पोषण पुर्नवास कैम्प में कुपोषित बच्चों को भर्ती करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय, जिला टीकाकरण अधिकारी, समस्त ब्लाकों के चिकित्सा अधिकारी एवं जिला स्तर से विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

Created On :   6 Aug 2023 5:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story