पन्ना: वैश्य महासम्मेलन कैलेण्डर 2024 का विमोचन समारोह पवई में

वैश्य महासम्मेलन कैलेण्डर 2024 का विमोचन समारोह पवई में

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश का नवीन कैलेंडर 2024 का विमोचन समारोह मुख्य अतिथि राम स्वरूप छिरोलिया पूर्व जिला अध्यक्ष पन्ना एवं विशिष्ट अतिथि नीरज कुमार बड़ेरिया, अश्वनी कुमार ताम्रकार अमानगंज समारोह के अध्यक्ष भगवानदीन चौरसिया पवई एवं तहसील पवई अध्यक्ष अजित कुमार जैन पत्रकार, महिला इकाई पवई अध्यक्ष श्रीमती रजनी जैन, महिला इकाई प्रभारी श्रीमती मीना सोनी पार्षद की उपस्थिति में वैश्य महासम्मेलन का कैलेंडर 2024 का विमोचन पवई में किया गया। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन तहसील इकाई पवई एवं महिला इकाई पवई की आवश्यक बैठक संगठन को सक्रिय करने प्रति माह बैठक आयोजित करने पर विचार एवं वैश्य महासम्मेलन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम पारिवारिक सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित करने हेतु विचार विमर्श किया गया।

मुख्य अतिथि रामस्वरूप छिरौलया अमानगंज पूर्व जिला अध्यक्ष, नीरज बड़ेरिया, अश्वनी ताम्रकार विशिष्ट अतिथि वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के सानिध्य में 16 दिसंबर 2023 शनिवार को दोपहर 3 बजे जैन धर्मशाला, झण्डा बाजार पवई मेंं समारोह पूर्वक नवीन कैलेंडर 2024 का विमोचन सामूहिक रूप से किया गया। कार्यक्रम का संंचालन गणेश डेंगरे के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती रजनी जैन अध्यक्ष महिला तहसील इकाई पवई, महिला प्रभारी एवं महामंत्री श्रीमती मीना सोनी, महिला संरक्षक श्रीमती नीरजा छिरोलिया, महिला संरक्षक श्रीमती शीतल लखेरा, श्रीमती स्वाति अमित जैन, श्रीमती मोतीमनी सोनी, श्रीमती रेखा सोनी, श्रीमती नीतू गुप्ता, श्रीमती कविता लहरिया, श्रीमती राजमणि सोनी, श्रीमती द्रोपती चौरसिया सहित काफी संख्या में महिला कार्यकर्ता एवं महेंद्र कुमार जैन, प्रहलाद बहरे, बलराम छिरोलया पूर्व पार्षद शंकर लाल नामदेव, राजेश कुमार डेंगरे, राकेश डेंगरे, सुशील अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल सहित वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।

Created On :   17 Dec 2023 11:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story