पन्ना: सड़क निर्माण कार्य में लगा रोड रोलर पलटा

सड़क निर्माण कार्य में लगा रोड रोलर पलटा

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। निर्माणाधीन पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में पहाडीखेरा के समीप दो किलोमीटर विद्युत सब स्टेशन के पास सडक़ निर्माण के कार्य में लगा रोड रोलर अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे पहुंचकर पलट गया। घटना गत दिवस १४ दिसम्बर को शाम को लगभग ०४ बजे की बताई जा रही है। जिस समय रोड रोलर अनियंत्रित होकर सडक़ के नीचे उतरा तो रोलर चला रहे चालक द्वारा कूदकर जान बचाई गई। बताया जा रहा है कि सडक़ के कार्य में बालू मिश्रित लोकल मिट्टी का उपयोग किया गया है। जिसके चलते सडक़ के किनारें वाहन के टायर पहुंचने पर फिसलन के चलते अनियंंत्रित होकर दुघर्टनाग्रस्त हो जाते है।

Created On :   16 Dec 2023 12:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story