पन्ना: विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर का भ्रमण

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर का भ्रमण

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। नगर की इंग्लिश मीडियम संस्था नॉलेज किंग्डम पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने व्हाइट टाइगर सफारी मुुकुंदपुर का भ्रमण किया और जंगल में शेर सहित विभिन्न वन्य प्राणियों के साथ ही पशु-पक्षियों को देखा। बच्चों ने प्रकति व पर्यावरण से रूबरू होते हुए उसे करीब से जाना और वन व पर्यावरण मानव जीवन के लिए कितना जरूरी है यह भी समझा। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य कुलदीप चौबे सहित विद्यालय स्टॉफ एवं कई बच्चें उपस्थित रहे।

Created On :   6 Dec 2023 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story