Panna News: एस.डी. चतुर्वेदी बने छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य

एस.डी. चतुर्वेदी बने छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य
  • छत्रसाल महाविद्यालय में एक महत्वपूर्ण बदलाव हुआ
  • एस.डी. चतुर्वेदी बने छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य

Panna News: छत्रसाल महाविद्यालय में एक महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है जहां अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा सागर संभाग सागर द्वारा भौतिक शास्त्र के वरिष्ठ प्राध्यापक एस.डी. चतुर्वेदी को महाविद्यालय का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया है। यह आदेश ०8 जुलाई 2025 को जारी किया गया है। इस आदेश के पूर्व डॉ. पी.पी. मिश्रा वरिष्ठ प्राध्यापक गणित विभाग को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया था लेकिन वरिष्ठता के आधार पर श्री चतुर्वेदी ने आपत्ति जताई और अपनी दावेदारी पेश की। इसके बाद अतिरिक्त संचालक ने अपने आदेश को बदल दिया और श्री चतुर्वेदी को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया। अब एस.डी. चतुर्वेदी को शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी मिली है। उन्हें समस्त प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार प्राप्त हुए हैं।

अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग सागर संभाग के आदेश पर श्री चतुर्वेदी ने आज छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य का पदभार ग्रहण कर लिया है। नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य श्री चतुर्वेदी को दीर्घकालीन शैक्षणिक अनुभव और प्रशासनिक उत्तरदायित्व का अनुभव है। वह महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में भौतिक शास्त्र विभागाध्यक्ष, अधिष्ठाता महाविद्यालयीन विकास परिषद और रजिस्ट्रार रह चुके हैं। वह शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में 24 फरवरी 1987 से 29 जून 1990 तक सहायक प्राध्यापक भौतिक शास्त्र की सेवाएं दे चुके हैं। उनकी पदस्थापना 19 दिसंबर 2024 को छत्रसाल महाविद्यालय में वरिष्ठ प्राध्यापक भौतिक शास्त्र के पद पर हुई थी और अब महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी प्राप्त हुई।

Created On :   9 July 2025 11:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story