Panna News: नियमों को धता बता रहीं मौत को दावत देती सेल्फी व रील

नियमों को धता बता रहीं मौत को दावत देती सेल्फी व रील
  • नियमों को धता बता रहीं मौत को दावत देती सेल्फी व रील
  • वृहस्पति कुण्ड में हजारों फिट गहराई वाले स्थान में पानी में झूलकर बनवाया जानलेवा वीडियो

Panna News: आजकल युवा पीढी सोशल मीडिया में अपने द्वारा बनवाई गई रील अथवा वीडियो को अधिक से अधिक पापुलर बनाने के चक्कर में जिससे अधिक लाईक व शेयर मिल सकें इसके लिए अपनी जान के साथ तक खिलवाड करने को तैयार हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें वर्तमान समय में बरसात के मौसम में कलेक्टर पन्ना द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए जिले के सभी जल प्रपातों के अत्यंत नजदीक जाकर सेल्फी अथवा वीडियो बनाने पर प्रतिबंध जारी किया गया है। बावजूद इसके पन्ना जिले के पहाडीखेरा स्थित वृहस्पति कुण्ड में जहां से तेजी के साथ जल की धारा कई सौ फिट नीचे आती है ठीक उसी प्वाईंट के पास अपने एक दोस्त का हांथ पकडकर नीचे की ओर झुककर वीडियो बनवाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया। इस वीडियो को जिसने भी देखा उसके होश उड गये। अभी पिछले सप्ताह की ही बात हैं इसी वृहस्पति कुण्ड में तीन युवकों की मौत होने की जाने की घटना सामने आई थी बावजूद इसके लोग किसी प्रकार का सबक नहीं ले रहे हैं और वीडियो बनाने के चक्कर में अपनी जान की परवाह नहीं कर रहे हैं। यह वीडियो आज ०७ जुलाई को दोपहर करीब ०३:३० बजे सोशल मीडिया में वाायरल हो गया।

Created On :   8 July 2025 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story