पन्ना: रैपुरा के दानदाई के पास अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

रैपुरा के दानदाई के पास अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। रैपुरा के पन्ना रोड दानदाई के पास एक अज्ञात युवक का शव एवं पास में मोटरसाइकिल पड़ी मिली है। वहीं जब इसकी जानकारी राहगीरों द्वारा रैपुरा पुलिस को दी गई है जिसके पश्चात रैपुरा पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। लोगों के अनुसार मृतक युवक ओंकार पिता सीताराम लोधी उम्र 35 वर्ष है जो अपने दो अन्य साथियों के साथ 19 दिसंबर को पवई न्यायालय पेशी करने गया हुआ था और देर शाम रैपुरा की ओर आ रहा था तभी दानदाई के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और वह मूर्छित होकर वहीं गिर गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक ओमकार लोधी को रैपुरा शव विच्छेदन गृह में रखवाया गया जहां मेडिकल ऑफिसर डॉ. एम.एल. चौधरी द्वारा मृतक का पीएम करने उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इनका कहना है

मामले को संज्ञान में लेकर मर्ग कायम कर पंचनामा तैयार किया गया एवं विवेचना जारी है।

मनोज कुमार यादव

थाना प्रभारी रैपुरा

Created On :   21 Dec 2023 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story