श्रावणी उपाकर्म संस्कार: देवेन्द्रनगर बांध में किया गया श्रावणी उपाकर्म संस्कार

देवेन्द्रनगर बांध में किया गया श्रावणी उपाकर्म संस्कार
  • देवेन्द्रनगर बांध में किया गया श्रावणी उपाकर्म संस्कार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को देवेन्द्रनगर के समीप स्थित बांध जलाशय की तलहटी में सनातन धर्म में अनादि काल से चली आ रही श्रावणी उपाकर्म का संपादन आचार्य पंडित सभापति शुक्ला पूर्व प्राचार्य की अध्यक्षता एवं पंडित पवन त्रिपाठी के संयोजकत्व तथा पंडित रूप नारायण गर्ग के यजमानत्व में श्रावणी उपाकर्म का संपादन प्रारंभ किया गया। प्रारंभ में जलाशय की मुख्य धारा में सभी पापों का प्रायश्चित्त करते हुए वरूण सूर्य पितरों का स्मरण पूजन एवं तर्पण किया गया।

यह भी पढ़े -विद्यार्थियों की स्वयं की लगन व मेहनत का कोई अन्य विकल्प नहीं: विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह

स्नान उपरांत वहां गणेश गौरी शिव आराधना के साथ सप्त ऋषियों के साथ माता अरूधंति का पूजन स्मरण किया गया तथा यज्ञोपवती सूत्र में संपूर्ण देवताओं का आव्हान पूजन करके यज्ञोपवीत सभी ने धारण किया। इसके उपरांत हवन प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संपादन में सेवानिवृत्त शिक्षक रामलखन शुक्ला, संतोष शुक्ला एवं शिवनारायण गर्ग का विशेष सहयोग रहा तथा सभी आचार्य धीरज शुक्ला, रामरूप शुक्ला, मुकेश त्रिपाठी, श्रीरंगम त्रिपाठी, प्रभाकर त्रिपाठी, सत्यम तिवारी, गोविन्द शुक्ला, दुर्गेश गोस्वामी, चंद्रशेखर पाण्डेय, उमाप्रसाद पाण्डेय, मिथिलेश द्विवेदी, साहब लाल प्यासी, मनीष लटौरिया, अनिल सिंह बुंदेला आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -नाबालिग किशोरी की आत्महत्या का मामला, तीन सहेलियों पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज

Created On :   21 Aug 2024 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story