पन्ना: व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्रों ने लिया व्यवहार ज्ञान, होटल एवं नर्सरी का किया भ्रमण

व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्रों ने लिया व्यवहार ज्ञान, होटल एवं नर्सरी का किया भ्रमण

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पवई के शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इस सत्र से टूरिज्म एवं हॉस्पिटिलिटी और कृषि के पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिसके तहत कक्षा 9वीं एवं 11वीं के कृषि और टूरिज्म के विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान के लिए सर्वप्रथम पन्ना के होटल मोहन राज विलास का भ्रमण कराया गया। जहां होटल के मैनेजर बसंत के द्वारा बच्चों को होटल व्यवसाय से संबंधित सभी प्रकार की आवश्यक जरूरी चीजों का व्यावहारिक ज्ञान दिया गया। इस अवसर पर होटल के एमडी भी मौजूद रहे। इसके अलावा कृषि पाठ्यक्रम से जुड़े विद्यार्थियों ने पवई के चौमुखा स्थित उद्यानिकी विभाग की नर्सरी का भ्रमण किया एवं वहां पर पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों एवं वनस्पतियों का व्यावहारिक ज्ञान लिया। भ्रमण के दौरान व्यवसायिक शिक्षक नीलेश पाण्डेय एवं अंकुर पटेल के साथ सहयोगी शिक्षक और पाठ्यक्रम के विद्यार्थी मौजूद रहे। विद्यालय के प्राचार्य जीतेंद्र सोनी एवं वरिष्ट शिक्षक लक्ष्मी शंकर गुप्ता, प्रदीप वर्मन द्वारा सर्वप्रथम हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों को वाहन के द्वारा भ्रमण के लिए रवाना किया गया एवंं शुभकामनाएं दी गईं। इन पाठ्यक्रमों के शुरू होने की वजह से विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के बाद व्यवसाय करने और नौकरी प्राप्त करने में आसानी होगी।

Created On :   6 Dec 2023 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story