पन्ना: अजीविका मिशन अंतर्गत समूहों की जांच करने पहुंची टीम

अजीविका मिशन अंतर्गत समूहों की जांच करने पहुंची टीम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजीविका मिशन अंतर्गत गुनौर विकासखण्ड के समूहों में अनियमित्ताओं की शिकायत होने पर आज जिला परियोजना प्रबंधक प्रमोद शुक्ला के निर्देश पर मुख्यालय से तीन सदस्यीय टीम जांच करने मौके पर पहुुंची जिसमें सुशील शर्मा जिला प्रबंधक कृषि, कमल श्रीवास्तव जिला प्रबंधक रोजगार व ओमप्रकाश त्रिवेदी जिला प्रबंधक मूल्यांकन एवं अनुश्रवण शामिल थे। टीम ने सबसे पहले शक्ति समूह बघरवारा पहुंचकर शिकायत पत्र में जो वित्तीय अनियमित्ताओं की बातें उल्लेख की गईं यह उसके संबध में बयान दर्ज किए। वहीं समूह से जुडे लोगों का आरोप है कि समूह के अध्यक्ष से तो बयान लिए गए लेकिन सचिव के बयान नहीं लिए गए यदि उसके बयान लिए जाते तो वास्तविकता निकलकर सामने आती।

स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि पूरे गुनौर विकासखण्ड क्षेत्र के समूहों की शिकायत की थी लेकिन शक्ति समूह बघरवारा की ही जांच की गई। वहीं जांच करने पहुंची टीम में शामिल जिला प्रबंधक सुशील शर्मा ने बतलाया कि बघरवारा के साथ भटिया एवं सगरा समूह को चैक किया गया है तथा समूह के सदस्यों से विस्तार के साथ बातचीत की गई। उन्होंने बतलाया कि शिकायत की जांच प्रतिवेदन जिला परियोजना प्रबंधक को सौंपा जायेगा। जांच टीम के समक्ष मीडिया से बातचीत करते हुए शक्ति समूह की सचिव ने बयान दिया कि समूह के अध्यक्ष मुझे बैंक ले गए थे व पांच सौ रूपए दिए जबकि १७ हजार रूपए निकाले थे। अजीविका मिशन अधिकारी द्वारा यह कहा गया था कि वह गांव में आकर सदस्यों को राशि का वितरण करेंगे लेकिन आज तक नहीं आये।

Created On :   23 Dec 2023 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story