- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अन्य प्रदेशों से जिले में धान...
पन्ना: अन्य प्रदेशों से जिले में धान परिवहन और विक्रय पर रोक के लिए दल गठित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने अन्य राज्यों से ज्वार व धान लाकर जिले के उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर विक्रय कर अनाधिकृत रूप से लाभ अर्जित करने तथा सभी गोदामों का औचक निरीक्षण कर अनाधिकृत धान के भण्डारण व विक्रय की रोकधाम के लिए विकासखण्ड स्तर पर दल गठित किया है। तहसीलदार के नेतृत्व में शामिल दल में संबंधित कृषि उपज मण्डी के सचिव, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, सहकारिता विस्तार अधिकारी और सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन द्वारा नियुक्त एक कुशल सर्वेयर को शामिल किया गया है। उक्त दल प्रभार क्षेत्र अंतर्गत सतत् निरीक्षण कर अनाधिकृत रूप से पाए जाने वाले धान स्कंध पर मण्डी अधिनियम व शासन द्वारा जारी उपार्जन नीति के अनुरूप कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा।
चेकपोस्ट किए गए स्थापित
जिला कलेक्टर के निर्देश पर अजयगढ एवं पन्ना अनुविभाग की सीमाएं उत्तर प्रदेश से लगी होने के कारण यूपी की ज्वार व धान का जिले के उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर विक्रय पर प्रतिबंध के दृष्टिगत सीमावर्ती क्षेत्रों में कृषि उपज मण्डी के चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं। चेकपोस्ट रामनगर ग्राम पंचायत कीरतपुर में सचिव कृषि मण्डी अजयगढ रमेश गुप्ता और पटवारी रोहित सोनी, चेकपोस्ट पन्ना चौकी ग्राम पंचायत बीहरसरवरिया में सहायक उप निरीक्षक कृषि उपज मण्डी अजयगढ मुख्तार अली और पटवारी नीतेश वर्मा तथा चेकपोस्ट पहाडीखेरा में सहायक उप निरीक्षक कृषि उपज मण्डी रामनिवास द्विवेदी और पटवारी राजा भईया लोध की ड्यूटी लगाई गई है।
नियुक्त कर्मचारियों को नियमित रूप से चेकपोस्ट पर उपस्थित रहकर प्रदेश के बाहर से आ रहे वाहनों की सघन जांच कर जांच पंजी संधारित करने तथा बाहर से आ रही ज्वार व धान पाए जाने पर विधिवत दस्तावेजों की जांच कर अनाधिकृत रूप से उक्त अनाज पाए जाने पर मण्डी अधिनियम व शासन की उपार्जन नीति अनुसार कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
Created On :   16 Dec 2023 12:54 PM IST